सैलाना थाना क्षैत्र सक्रिय चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा तथा एसडीओपी सैलाना श्री ईडला मौर्य के निर्देशन मे थाना सैलाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई चोरीयों का खुलाशा कर आरोपीयों को पकडऩे तथा चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सैलाना पुलिस को सफलता मिली है।
घटनाओं का विवरण:-
(1) दिनांक-13.11.23 को फरियादिया क्रांति जोशी निवासी नेहरु मार्ग सैलाना द्वारा रिपोर्ट किया की दिपावली पर्व के दिन दिनांक 12.11.23 को लक्ष्मी पुजा करने के बाद हम सब लोग दरवाजा बंद कर सो गये थे रात्री मे करीब 2.45 बजे घर के पहली मंजिल का मुख्य दरवाजा जोर से खुलने व टुटने की आवाज आयी व थोडी देर बाद कमरे के दरवाजे के बाहर कुछ लोगो की चलने की आवाज आयी मैने सभी लोगो को उठाया कि कोई घर मे घुस गये है हमारे उठने के बाद बदमाश भाग गये थे मंदिर मे जाकर देखे तो तीन भगवान के मूर्ती के पुरानी चांदी के मुकुट व दो छत्र नही थे । रिपोर्ट पर से अप.क्र.392/2023 धारा 457/380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
(2) दिनाँक 11.01.2024 को महालक्ष्मी मंदिर विवेकानंद मार्ग सैलाना के पुजारी रमेश चंद्र शर्मा के द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनाँक 10.01.2024 को सुबह मंदीर का ताला खोलकर पूजा पाठ की तथा उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने कमरे पर बैठ गया था, सार्वजनिक मंदिर होने से श्रृधालु आने लगे थे, पाठ करने के बाद मंदीर में जाकर देखा तो भगवान पर चढे फूल बिखरे हुए थे, भगवान का चाँदी का छत्र नही था, दानपात्र की चिल्लर नही थी, फिर मंदीर में लगे कैमरे चेक किये चोरी का पता चलने पर चोरी की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई जिस पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 20/2024 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
(3) दिनाँक 14.01.2024 को फरियादी अर्पित सोनी पिता गोपाल सोनी निवासी आजाद चौक धामनोद के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उनकी घर के आगे सोनी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी कि दुकान है । सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलकर किसी काम से घर मे गया था वापस आकर देखा तो शोकेज मे चांदी की चुडी के बक्से बाहर पडे हुए थे चैक करने पर 5 जोडी चांदी के कडे नही मिले । दुकान मे लगे कैमरे चैक करते एक लाल जर्किन पहने लडका शोकेज मे से गहने निकालते दिखा जो हमारे गांव का ही नागेश्वर डिडोंर था । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना मे अप.क्रं. 25/2024 धारा 380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध का खुलासा:- थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम एंव अपराधारियो की धरपकड के लिये थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गयी थी उक्त टीम के द्वारा सैलाना मे लगे प्राईवेट एंव कस्बे के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा मुखबिर तंत्र लगा कर सूचना एकत्रित की गयी । महालक्ष्मी मंदिर सैलाना से प्राप्त आरोपी के सीसीटीवी फुटेज की साहयता से कस्बे मे लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी व उसके साथियो की पहचान की गयी । मंदिर मे चोरी करने वाले आरोपी की पहचान नागेश्वर डिंडोर निवासी धामनोद के रुप मे हुई । उक्त आरोपी की गिरप्तारी हेतु मुखबिर लगाये गये थे मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक को सांई मंदिर धामनोद पर घेरा बंदी कर आरोपी नागेश्वर को पकडा गया । आरोपी से पुछताछ पर अपने साथी शिवनारायण पाटीदार निवासी धामनोद, अखिलेश उर्फ विजय पारगी, संतोष जोशी निवासी सैलाना के साथ मिलकर महालक्ष्मी मंदिर सैलाना मे तथा रंगवाडी मोहल्ला डाँ.दीपक जोशी के घर से चोरी करना स्वीकार किया तथा धामनोद से सोनी ज्वेलर्स की दुकान से कडे चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी की सूचना के बाद अन्य आरोपियो को गिरप्तार कर चोरी किया गया मश्रुका जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- (1) नागेश्वर पिता नाथूलाल डिंडोर उम्र 24 साल निवासी धामनोद (2) शिवनारायण पिता रघुनंदन पाटीदार उम्र 37 साल निवासी धामनोद (3) अखिलेश उर्फ अक्का उर्फ विजय पिता बाबूलाल पारगी उम्र-24 साल निवासी धामनोद (4)संतोष पिता ओमप्रकाश जोशी उम्र- 45 साल निवासी भीलो की खेडी सैलाना ।
पुलिस ने आरोपी से (1) महालक्ष्मी मंदिर सैलाना- चांदी का छत्र -1 ,चांदी के गणेशजी की मूर्ती-1, लक्ष्मी जी , दान पेटी के चिल्लर कुल किमती-60,000 रुपये (2) श्रीमती क्राँती जोशी के घर से चोरी – चांदी के छत्र- 02 नग, भगवान के मुकुट- 03 नग कुल किमती 50,000 रुपये (3) सोनी की दुकान ग्राम धामनोद के – चांदी के 05 जोड कडे कुल 10 नग कुल किमती- 25,000 रुपये सामग्री जब्त की है । वहीं आरोपी संतोष जोशी के विरुद्ध पूर्व में एक अपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
चोरी के एक अपराध का भी खुलाशा
पुलिस ने चोरी के अन्य प्रकरण का भी खुलासा किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक- 15.1.2024 को फरि.सुखदेव पांचाल निवासी सैलाना ने रिपोर्ट किया कि मेरा शिवगढ रोड सैलाना मे वेल्डिंग की दुकान है जंहा से मेरी लोहे की शटर किमती 25 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर से अप.क्रं.26/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द किया गया ।
अज्ञात आरोपी की पतारसी मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गांव बागरियो की खेडी के सुनिल उर्फ भय्यु बागरी, उसके साथी राकेश बागरी, तेजपाल बागरी व मुकेश बागरी के द्वारा चोरी किया गया है । उक्त मुखबिर सूचना पर आरोपियो की धरपकड करते आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशादेही से आरोपी तेजपाल के घर के पीछे कचरे बगदे मे छुपा कर रखी लोहे की शटर किमती 25000 रुपये का बरामद किया गया है ।
पुलिस ने आरोपी सुनिल उर्फ भय्यु पिता जगदीश बागरी उम्र 19 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना, राकेश पिता मदन बागरी उम्र- 21 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना, तेजपाल पिता जयराम बागरी उम्र- 32 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना को गिरफ्तार आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपीयों को न्यायायिक हिरासत में सब जैल सैलाना भेजा गया है। वहीं एक आरोपी मुकेश पिता राधेश्याम बागरी निवासी बागरियो की खेडी सैलाना आरोपी फरार बताया जा रहा है । पुलिस ने आरोपी से एक लोहे की शटर किमती- 25000/- मश्रुका जप्त की है ।
आपराधिक रिकार्ड- (1) आरोपी सुनिल उर्फ भय्यु पिता जगदीश बागरी के विरुद्द मारपीट के 04 अपराध दर्ज है जो थाने का गुण्डा है । (2)- आरोपी राकेश पिता मदन बागरी के विरुध्द रास्ता रोक कर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का एक प्रकरण दर्ज है। (3) फरार आरोपी मुकेश पिता राधेश्याम बागरी के विरुध्द अवैध शराब रखने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के कुल दो अपराध पंजीबध्द है।
चोरी के एक अपराध का भी खुलासा
अपराध की विवरण – दिनांक- 15.1.2024 को फरि.सुखदेव पांचाल निवासी सैलाना ने रिपोर्ट किया कि मेरा शिवगढ रोड सैलाना मे वेल्डिंग की दुकान है जंहा से मेरी लोहे की शटर किमती 25 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर से अप.क्रं.26/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द किया गया ।
अपराध का खुलासा- अज्ञात आरोपी की पतारसी मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गांव बागरियो की खेडी के सुनिल उर्फ भय्यु बागरी, उसके साथी राकेश बागरी, तेजपाल बागरी व मुकेश बागरी के द्वारा चोरी किया गया है । उक्त मुखबिर सूचना पर आरोपियो की धरपकड करते आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशादेही से आरोपी तेजपाल के घर के पीछे कचरे बगदे मे छुपा कर रखी लोहे की शटर किमती 25000 रुपये का बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
(1) आरोपी सुनिल उर्फ भय्यु पिता जगदीश बागरी उम्र 19 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना । (2) राकेश पिता मदन बागरी उम्र- 21 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना (3) तेजपाल पिता जयराम बागरी उम्र- 32 साल निवासी बागरियो की खेडी सैलाना
फरार आरोपी- मुकेश पिता राधेश्याम बागरी निवासी बागरियो की खेडी सैलाना ।
जप्त मश्रुका- एक लोहे की शटर किमती- 25000/-
आपराधिक रिकार्ड- (1) आरोपी सुनिल उर्फ भय्यु पिता जगदीश बागरी के विरुद्द मारपीट के 04 अपराध दर्ज है जो थाने का गुण्डा है । (2) आरोपी राकेश पिता मदन बागरी के विरुध्द रास्ता रोक कर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का एक प्रकरण दर्ज है। (3) फरार आरोपी मुकेश पिता राधेश्याम बागरी के विरुध्द अवैध शराब रखने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के कुल दो अपराध पंजीबध्द है।
उक्त सभी आरोपीयो को पकडऩे व मश्रुका बरामद करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन,उनि. आर.पी.सारस्वत, उनि शीना खान, सउनि शिवजी यादव, प्र.आर. हेमंत जाट, प्र.आर. अनिल कुमार मर्सकोले , आर,मुकेश मेघवाल, आर.फकीरचंद, आर. सतीश परमार की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।