रतलाम । नगर निगम की नवीन संपत्तियों एवं भवनों के निराकरण के तहत नवीन बस स्टैण्ड पर निर्मित दुकाने, हाल आदि की निलामी की कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम श्री गोपालचन्द्र डाड ने एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत आदि के साथ बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम श्री डाड ने बस स्टैण्ड की दुकानों, मेजेनाईन फ्लोअर का हाल व छत का निरीक्षण कर निगम आयुक्त श्री झारिया को निलामी की नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।