नगरपालिक निगम रतलाम की मतदाता सुची का सार्वजनिक प्रकाशन

28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक लिये जायेंगे दावे-आपत्ति, मतदाता सुची प्रकाशन के संबंध में दिया प्रशिक्षण

रतलाम । नगर पालिक निगम रतलाम की मतदाता सुची के सार्वजनिक प्रकाशन के संबंध में नियुक्त 49 प्राधिकृत कर्मचारी, 7 सुपरवाईजर व 10 रिजर्व कर्मचारियों को पुराने कलेक्टोरेट सभागृह में 26 सितम्बर शनिवार को तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग व रतलाम सिटी इलेक्शन सुपरवाईजर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
नगर पालिक निगम रतलाम की मतदाता सुची का सार्वजनिक प्रकाशन किये जाने हेतु नियुक्त 49 प्राधिकृत कर्मचारी अपने-अपने वार्ड में अधिसुचित केन्द्र पर 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित रहकर दावे-आपत्ति प्राप्त करेगे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी एवं सुपरवाईजरों को मास्क तथा सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया तथा शासन द्वारा नियत कोविड-19 की गाईन लाईन का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, मतदाता सुची नोडल अधिकारी श्री मुजीब खान के अलावा सर्वश्री बी.एल. चावरे, राजेन्द्रसिंह राठौर, प्रवीण शर्मा, सलीम आदि उपस्थित थे।