उदयपुर (राजस्थान)। अखिल भारतीय स्थानकवासी श्रमणसंघ के महामंत्री शेर ए राजस्थान गुरूभक्तों के नाथ ज्ञान सिंधु पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्य मुनि जी म.सा. ‘कुमुदÓ का २८ सितम्बर २०२० को सायंकाल में देवलोकगमन हो गया है । मुनिश्री अपने दीक्षा गांव कडिय़ा जिला उदयपुर में पंचतत्व में विलन हुए । मुनिश्री की अंतिम यात्रा में समाज के वरिष्ठजन, गुरूभक्त श्रावक एवं क्षैत्रीय नागरिक सम्मिलित हुए।