ऑनलाईन जूम एप पर अ. भा. राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा आचार्य शिवमुनिजी, युवाचार्य महेन्द्र ऋषिजी के सानिध्य व सैकड़ों संतों व साध्वीमण्डलो ने सौभाग्य मुनि म.सा. के गुणगान कर श्रद्धांजली दी

भीलवाड़ा (सुनील चपलोत)। 30 सितंबर नाम से नहीं काम से महान थे सौभाग्य मुनि श्रमण संघ में ही नहीं सम्पूर्ण साधु समाज में क्षति हुई है उसे निकट भविष्य में क्षति पूर्ति हो पाना असंभवन होगा । अहिंसा भवन शास्त्रीनगर में प्रवर्तक सुकन मुनि ने अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी के नेतृत्व तथा आचार्य सम्राट शिवमुनि, युवाचार्य महेन्द्र ऋषि सानिध्य में आयोजित ऑनलाईन झुम एप पर श्रमणसंघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज के देवलोकगमन पर आयोजित गुणानुवाद सभा मे सम्बोधित करतें हुए थे । संघ अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया की ऑनलाईन झुम एप पर सभा मे आचार्य शिवमुनिजी म.सा., युवाचार्य महेन्द्र ऋषि म.सा. ने कहां की आज हमारे बीच नहीं है पर उन्होने जो कार्य किये संघ तथा देश संतो व समाज के लिये अभूतपूर्व है सदा सदा के लिये याद किये जायेंगे साथ ही उनके योगदान का रिणी रहेगा संत समाज और संघ में पड़े अधुरे कार्यो को पुरा करना भक्तों तथा संतो का फर्ज बनता है वही सच्ची श्रद्धांजली होगी मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने बताया संत अम्बेश व सौभाग्य के शिष्य मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि, युवा मनीष कोमल मुनि तथा उपप्रवर्तनी विजयप्रभा ने सौभाग्य गुरू के गुणागान कर श्रध्दांसुमन अप्रित किए । उपाध्यायश्री प्रवर्तकश्री, राष्ट्रसंतों के अलावा सम्पूर्ण देशभर से सैकड़ो संतों व साध्वी मण्डलो ने सौभाग्य मुनि महाराज के गुणगानकर किए गए । कार्यक्रम के समापन में जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी, महामंत्री शशिकांत कर्नावट, सुनिल सांखला, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चौरडिय़ा एवं महिला जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा विमल सुर्दशन बाफना आदि पदाधिकारियों ने सभी संतो व साध्वीमण्डल तथा देशभर शामिल हुए सभी श्रद्धालुओ का आभार प्रकट करते हुए मुनि सौभाग्य गुणगान कियें श्रद्धाजंली दी ।