हनी ट्रेप की आरोपी को जेल भेजा

शाजापुर। न्‍यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार द्वारा हनी ट्रेप की आरोपी टीना मंडलोई पिता नंदकिशोर निवासी ग्राम मझानिया हाल हाट मैदान शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना लालघाटी शाजापुर पर दिनांक 28 सिंतबर 2020 को दर्ज करायी। विवेचना के दौरान आरोपी टीना मंडलोई को गिरफ्तार किया गया।  न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।