रतलाम । सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विरियाखेडी स्थित वृद्धाश्रम पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं 32 वृद्वजनों को छडी वितरित की गई तथा सम्मान किया गया । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृद्वजनों की जॉच एवं उपचार आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर एवं उनकी टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर वृद्वजनों की ब्ल्ड प्रेशर एवं डायबिटीज एवं अन्य रोगों की जॉच एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. यशवंत जनते, डॉ. संतोष खराडी, श्री चौहान उप संचालक सामाजिक न्याय, नेत्र सहायक श्री आनंदीलाल पाटीदार, कम्प्युटर ऑपरेटर निष्कर्ष, मेल नर्स श्री मयूर, श्री महेन्द्र कलोसिया आदि उपस्थित रहे।