रतलाम । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एम आर यूनियन द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में 38 वाँ विश्व रक्तदान दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ योगेश नीखरा,सिविल सर्जन,अध्यक्षता डॉ आनंद चंदेलकर एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे। अतिथियों ने वर्षभर रक्तदान करने वाले साथियों एवं संस्था का अभिवादन किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कॉमरेड अश्विनी शर्मा ने बताया कि एमआर शाखा द्वारा वर्ष में चार बार रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है एवं आवश्यकता पडऩे पर तुरंत जिला चिकित्सालय में ब्लड की व्यवस्था संस्था सदस्यों द्वारा की जाती है। इस वर्ष वर्तमान हालात में भी जरूरत होने पर कई साथियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगेश नीखरा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में सेपरेशन यूनिट शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी जिससे 1 यूनिट रक्त से 3 मरीजों को लाभ पहुंचेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ आनंद चंदेलकर ने एम् आर यूनियन का विशेष रूप से आभार मन क्योकि वर्तमान परिस्थितियों में भी शाखा निरंतर ब्लड डोनेशन का कार्य कर लोगो को जाग्रत करने का कार्य भी कर रही है।
इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों को सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने ,वर्ष में काम से कम एक बार रक्तदान करने एवं टीबी उन्नमूलन की शपथ दिलाई गई। साथ ही आज रक्तदान करने वाले सभी साथियों महेश सोलंकी,बादल वर्मा,सनी गोयल,शाहबाज खान,प्रमोद पांडेय,प्रदीप यादव,देवराज यादव आदि सदस्यो को प्रमाण पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लड बैंक के मीनाक्षी शर्मा,जीनत स्टीफन,कमलेश यादव,नीरज गुप्ता,अनिल राठौर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव हरीश सोनी ने किया एवं आभार पुलकित जोशी ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक जैन, रशीद खान ,संजय व्यास,रजनीश हंसवाल,संजीव चक, दीपक पांचाल,सचिन तिवारी, रविंद्र शर्मा,अविनाश पोरवाल आदि उपस्थित थे।