गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा कार्यों का संकल्प लिया

रतलाम । लायंस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया । जिसके अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित गुमटी धारियों को मास्क साबुन सनराइज वितरित कर शहर के एकमात्र बाल चिकित्सालय में रोगियों को फल इत्यादि वितरित कर उनके परिजनों को मास्क एवं साबुन किट वितरित की गई । इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन लायन जगदीश सोनी ने कहा कि हमें सेवा कार्यों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर वास्तविक जरूरतों की सेवा करना चाहिए । झोन चेयर पर्सन दो लायन वीणा छाजेड़ ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति सदेव सेवा को प्राथमिकता देती है गांधी जयंती के अवसर पर सेवा जैसे कार्य उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी विशेष रुप से उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए में कुरैशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा सेवा को प्राथमिकता देती है महात्मा गांधी ने भी यही संदेश हमको दिया था।
क्लब अध्यक्ष निमिष व्यास सहित दिनेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप लोढा, महेश व्यास, सचिव लायन मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष लाइन रमेश उपाध्याय, कमलेश पालीवाल, दिलीप वर्मा, भारती उपाध्याय, मनोज व्यास आदि सहित चिकित्सालय के स्टाफ नर्स डॉक्टर कथा रोगियों के परिजन उपस्थित थे संचालन मनीष जोशी ने व आभार कमलेश पालीवाल ने व्यक्त किया।