रतलाम । उत्तर प्रदेश के हाथरस मे मनीषा के साथ हुई शर्मसार कर देने वाली घटना का विरोध करते हुए विनोबानगर क्षेत्रवासीयो ने पैदल केंडल मार्च निकाला व श्रद्धांजली दी । इस शोक सभा को महिला सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष श्री मती उषा पथरोड ने संबोधित किया व मुख्य रूप से मुकेश मीणा,पुष्पा राठौड़, अनीता यादव, मनोरमा शर्मा, पुष्पा यादव, जमुना बाई, छोटू चावडा ,काली निनामा, अंजना, सुशीला जी ,अन्नू सोदे ,पप्पू पथ रोड, बंटी परमार, राजू सोदे, राहुल टॉप, दीपक निनामा ,राजेश फतरोड , एवं काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे । नागरिकों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।