रतलाम। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम को पत्र लिखकर नगर निगम मतदाता सूची का पुन: भौतिक सत्यापन कर बनाने की मांग की है । श्री कटारिया ने बताया कि मतदाता सूची में 2014 के आधार पर ही बनाई गई है वास्तविक सर्वे नहीं किया गया! जिसके कारण क्षेत्र के मतदाता अन्य अन्य वार्डों में चले गए हैं कई स्थान पर तो पूरा पोलिंग बूथ ही अन्यत्र वार्ड में कर दिया गया है! पुरानी सूची होने से मृत व्यक्तियों के भी नाम इसमें शामिल है ।
कई मतदाताओं के नाम 2-2 सूची में दर्ज है
इन सब बातों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से यह प्रक्रिया रोकी जाए एवं नई सर्वे सूची के आधार पर मतदाता सूची बनाई जाए जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।