राजगढ़ (धार)। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की पावन भूमि पर परम पूज्य गच्छाधिपति महामांगलिक प्रदाता आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के कर कमलों द्वारा श्री पार्श्वनाथ इक्कीसा एवं श्री गौतम स्वामी इक्कीसा की सुंदर मल्टीकलर पॉकेट पुस्तक का विमोचन किया गया।
गच्छाधिपति गुरुदेव श्री के वडील शिष्य परम पूज्य तृतीय वर्षीतप तपस्वी मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से एवं परम पूज्य प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहब द्वारा इक्कीसा की रचना की गई। कोरोना काल के समय को सार्थक करते हुए, संकट की घड़ी में शांति की प्राप्ति हेतु यह मंगलमय रचना भक्तों के लिए औषधि रुप होगी। मुनिश्री द्वारा बहुत ही सुंदर भावपूर्ण मधुर और गहराई से जुड़ी हुई रचना की गई की है । दोनों इक्कीसा का सुंदर गायन भी किया गया है । इसे आप RV Group India यूट्यूब चैनल पर देख व सुन सकते हैं। बहुत ही सुंदर पॉकेट में रखी जा सके ऐसी छोटे आकार में परमात्मा एवं गौतम स्वामीजी के दुर्लभ चित्र डिजाइन के साथ में पुस्तक को बहुत ही आकर्षक प्रिंट किया गया है। श्रीमोहनखेड़ा तीर्थ आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे.पेढी पर यह पुस्तक उपलब्ध है वहां से प्राप्त कर सकते हैं।