रतलाम । नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निगम के विभाग प्रमुखों की साप्ताहिक टी.एल. बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने आयोजित बैठक मंे निर्देशित किया कि सी0एम0 हेल्य लाईन में 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों व विकास शाखा तथा जलप्रदाय की लंबित शिकायतों का निराकरण 19 अक्टूबर तक कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही इस माह की ग्रेडिंग की शिकायतों का निराकराण शीघ्र कराये जाने के भी निर्देश दिये अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जावेगी।
वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का समय-सीमा में निराकरण करने, दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ किये जाने हेतु स्थल का निरीक्षण प्रतिवेदन एवं नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ ही समयावधि में दर्ज पत्रों पर शाखा प्रमुख द्वारा की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने संबंधितों को दिये।
अनुकम्पा नियुक्ति के शेष प्रकरणों में निरंतर कार्यवाही करने , सिविक सेन्टर स्थित तरणताल के पास रिक्त हॉल में आई.टी. सेल स्थापित किये जाने हेतु स्थल निरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिये जाने वाले प्रकरणों का सुक्ष्मता से परीक्षण किये जाने के निर्देश बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने दिये।
नामान्तरण प्रकरणों का शासन निर्देशानुसार ऑन लाईन किये जाने हेतु निर्देशों का अध्य्यन कर कार्यवाही किये जाने, सुभाष शॉपिंग काम्पलेक्स संपत्ति के निराकरण हेतु दिये निर्देश के तहत कार्यवाही करने तथा सफाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व वार्ड प्रभारी को प्रोत्साहित किये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने संबंधितों को दिये।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, प्रभारी उपायुक्त श्री भविष्य कुमार खोब्रागड़े, श्रीमती नीता जैन, श्रीमती ज्योति सुनारिया, प्र0 कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी0के0 जायसवाल, प्रभारी कर्मशाला व प्रकाश विभाग श्री एम0के0 जैन, प्रभारी उद्यान विभाग श्री अरविन्द दशोत्तर, प्रभारी जलप्रदाय विभाग श्री एस0पी0 आचार्य, उपयंत्री श्री सिद्धार्थ सोनी, प्रभारी सचिव श्री जसवन्त जोशी, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश पांचाल, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुश्री आयुषी पालीवाल, निजी सहायक श्री सुभाष गोयल, सिटी मैनेजर श्री कपिल मारोठिया, श्री नितिन तिवारी आदि उपस्थित थे।