तुलसी, नीम, गिलोय पौधों के साथ आरोग्य रक्षा साहित्य वितरण

रतलाम। महामारी के काल में नागरिकों को तुलसी, नीम, गिलोय पौधों के साथ तुलसी के महत्व व आरोग्य की दृष्टि से उपयोग को बताने के लिए साहित्य का युवा सेवा संघ द्वारा निशुल्क वितरण शैक्षणिक संस्थाओं में किया जा रहा है।
तुलसी पूजन दिवस 25 दिसम्बर के उपलक्ष्य में आम नागरिकों के साथ सेफ़ायर हायर सेकेंडरी, मातृ विद्या मन्दिर, शारदा गौरव हायर सेकेंडरी, अर्पित कान्वेंट हायर सेकेंडरी, देलही पब्लिक स्कूल, न्यू गाँधी कान्वेंट हायर सेकेंडरी, जेथ पब्लिक हायर सेकेंडरी, पैरेडाइस कान्वेंट, रतलाम पब्लिक स्कूल,समता शिक्षा निकेतन,सरस्वती शिशु मन्दिर व पैरामाउन्ट हाई सेकेंडरी स्कुल सहित अन्य स्कूलों में वितरण किया गया है। यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के आरोग्य की रक्षा के साथ उन्हें जागरूक करना है। यंहा रविन्द्र सिंह जादौन, शंकर भाई, सौम्य साल्वी, धर्मेश भाई, रवि प्रजापति शंकर, राठोर, जितेन्द्र पुरोहित आदि उपस्थित रहे।