दिनेश शर्मा जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष, कुलदीप त्रिवेदी सचिव व महेश व्यास कोषाध्यक्ष बने

रतलाम । जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक विगत दिनों आयोजित की गई । बैठक में इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन तथा राज्य शरीर सोष्टव संघ उज्जैन के मार्गदर्शन में जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ शिक्षक खेल समीक्षक तथा बॉडी बिल्डिंग के निर्णायक एवं सचिव पद पर विगत 22 वर्षों से पदस्थ दिनेश शर्मा को अध्यक्ष चुना गया । युवा खेल प्रेमी त्रिवेदी हेल्थ क्लब के संचालक श्री कुलदीप त्रिवेदी को सचिव बनाया गया समाजसेवी खेल प्रेमी महेश व्यास कोषाध्यक्ष बनाए गए 21 सदस्य कार्यकारिणी का गठन कर शीघ्र ही घोषणा की जावेगी।
नवीन पदाधिकारियों को सर्वश्री निमिष व्यास, सुनील जैन, फैयाज मंसूरी, राजीव रावत, मुबारिक खान, प्रवीण सोनी, रितेश नाथ, डॉ. योगेंद्र चाहर, ओमप्रकाश त्रिवेदी, डॉ. गोपाल मजावदिया, ललित मोयल, अनुज शर्मा, विनोद यादव, कमलेश पालीवाल, राजेश जोशी, असलम खान, रिफाकत शेरानी, मोहम्मद शाहिद खान जावरा, राज कुमार शिंदे जावरा, मोहम्मद जमील खान जावरा, अकरम खान, अमित सिंह, सुनील सोलंकी, शुभम यादव आदि ने बधाई दी है ।