रतलाम। कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर रतलाम सहित जिले में चलाया जा रहे अब मास्क ही वैक्सीन अभियान से हर क्षेत्र का नागरिक ना केवल जागरूक हो रहा है बल्कि जागरूक होने के लिए शपथ भी दिला रहा है इसी क्रम में गुरुवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुजनों ने अधिकमास की शिवरात्रि पर भगवान शिव का दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से जल अभिषेक कर आरती एवं प्रसादी वितरित की तथा भोलेनाथ से इस महामारी कोविड-19 से जल्द से जल्द निजात दिलाने की प्रार्थना भी की, इस अवसर पर दर्शनार्थियों ने एकत्रित होकर सोशल डिस्टेंसिंग रखकर सेवानिवृत्त रेलवे सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुरु गोविंदसिंह, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश व्यास, सेवानिवृत्त सीनियर सेक्शन ऑफिसर सोनिया व्यास, सहित श्रद्धालुजनों ने मास्क ही अब वैक्सीन है । इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुजनों से यह शपथ दिलाई की मास्क का उपयोग परिवार में करेंगे तथा अन्य को भी मास्क के उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे, जागरूक करेंगे। इस अवसर पर ज्योतिषचार्य पंडित राजेंद्र उपाध्याय, रवि मेहता, ट्रस्टी सुनील राठौड़, एस.के.मेहता, मनोज , संजय चौहान आदि उपस्थित थे।