शुभ संकल्प का बीजारोपण मन मंदिर में किए बिना हम किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं – राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश

जोधपुर । संकल्प शक्ति सर्वोपरि धन है शुभ संकल्प का बीजारोपण मन मंदिर में किए बिना हम किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने प्रवर्तक गुरुदेव श्री रमेश मुनि जी की प्रथम पुण्यतिथि पर महावीर भवन निमाज की हवेली मी धर्म सभा को संबोधित करते कहा कि संकल्प शक्ति सर्वोपरि शक्ति है जिसके माध्यम से आत्मा की अनंत शक्ति को जागृत किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि जितना संकल्प बड़ा होगा अदम्य साहस के साथ कठोर परिश्रम के साथ समर्पित हो जाए तो सफलता चरण चूमती है। मुनि कमलेश ने कहा कि धन वैभव और पद से व्यक्ति बड़ा नहीं होता है निष्काम निस्वार्थ भावों से फौलादी संकल्प सामान्य व्यक्ति को भी विश्व पूज्य बना देता है । राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि जो यह सोच लेता है मैं सर्वस्व न्योछावर कर के भी संकल्प की रक्षा करूंगा मान अपमान में पीछे नहीं हटूंगा वही सच्चा धार्मिक कहलाने का अधिकारी है । जैन संत ने कहा कि कठोर संकल्प के सहारे मारवाड़ के मजल जैसे छोटे से गांव में जन्म लेकर अटल संकल्प के साथ प्रवर्तक गुरुदेव रमेश मुनि जी आगे बढ़े आज पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है
अखिल भारतीय जैन जी वाक्य विचार मंच नई दिल्ली शाखा जोधपुर एवं गोसेवा महिला मंडल जोधपुर में पुण्य स्मृति के उपलक्ष में गौशाला में गुड़ और घास खिलाने का संकल्प लिया सद्भावना दिवस सामायिक दिवस के रुप में मनाया आज पांच संतो ने भी आई म बिल की तब आराधना की कौशल मुनि ने मंगलाचरण किया अरिहंत मुनि घनश्याम मुनि ने विचार व्यक्त किए । अश्विनी ने गुरु भक्ति का भजन प्रस्तुत किया । मंत्री चंपालाल बागरेचा ने संचालन किया । दीपचंद टाटिया, विशाल मेहता, गिरधारी लाल मेहता, शकुंतला नागोरी, पिस्ता बागरेचा, मंजू जैन, सुशीला मेहता, सुमित्रा नागोरी, कंचन बाफना, प्रेम लता गोलिया, अनीता दोषी ने गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी।