रतलाम। जनसुनवाई में आई शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी गौरव तिवारी ने एक थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।वहीं एक एएसआई को भी निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी ने पिपलोदा थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर दिया है। जनसुनवाई में एक शिकायत के बार- बार आने और एसपी के शिकायत का निराकरण करने के निर्देश देने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर आज एसपी ने यह कार्रवाई की है। वहीं एसपी ने जनसुनवाई में एक बालिका के गुम होने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने पर बाजना के एक एसआई को भी निलंबित कर दिया है।