जीवन निर्माण में मां का योगदान ऑक्सीजन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

जोधपुर । जीवन निर्माण में मां का योगदान ऑक्सीजन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जितने भी महापुरुष बने उनका संपूर्ण श्रेय माता को ही जाता है । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने शताब्दी नायक उपाध्याय प्रवर मूलचंद जी महाराज साहब की 99 जयंती पर महावीर पूर्व संध्या पर भवन निमाज की हवेली मे संबोधित करते कहा की मातृशक्ति को अनदेखा करके विश्व की संपूर्ण शक्ति दान देकर भी निर्माण नहीं किया जा सकता
उन्होंने कहा कि आज नारी कहीं सुरक्षित नहीं है छेड़छाड़ दहेज भ्रूण हत्या बलात्कार मानसिक यातना ओं का अंबार लगा है या मानवता पर कलंक है इन दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेना ही सच्ची देवी की पूजा करना है
मुनि कमलेश ने कहा कि महापुरुषों से बढ़कर मां जिसने इनको इतना योग्य बनाया देवीकी पूजा करते और घर में नारी को को रुलाते उनकी भक्ति कभी स्वीकार नहीं होगी
राष्ट्रसंत ने कहाकी धरती मां जन्म देने वाली मां गौ मां जिनवाणी मां इनके उपकार से मुक्त होने के लिए सर्वस्व न्योछावर का संकल्प करना होगा ।
दिवाकर गौरव परम गुरु भक्त श्री सुधीर जी जैन कोटा ने बताया कि गुरुदेव की विचारों को विश्व स्तरीय आयाम देने के लिए राष्ट्रसंत का जितना अभिनंदन करें उतना कम है कोटा पधारने की विनंती की मुनि कमलेश ने चर्चा के दौरान बताया कि नेपाल अमेरिका दुबई सिंगापुर ब्रिटेन आदि 11 विदेशियों की मांग पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया जा रहा है दिवाकर जयंती पर इसका श्री गणेश होने की संभावना है
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा जोधपुर की अध्यक्षा शकुंतला नागौरी ने बताया कि उपाध्याय गुरुदेव की 99 जयंती पर महिला गौ सेवा समिति जोधपुर की ओर से ₹99000 विभिन्न गौशालाओं में गौ सेवा के लिए दिए जाएंगे सुधीर जी ने अंतरराष्ट्रीय दिवाकर मंच के लिए अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा ।