रतलाम । आँल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर 20 अक्टूबर को देश भर में बोनस डे मनाते हुए धरना – प्रदर्शन किया जा रहा है यूनियन प्रवक्ताअशोक तिवारी ने बताया कि रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ इसकी अध्यक्षता एस.एस शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक एवं सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में हुई शर्मा ने कहा कि पूरे इंडियन रेलवे में आज का दिन बोनस डे के रूप में बनाया जा रहा है सरकार बोनस नहीं देती है तो 22 अक्टूबर को सरकार को पता चल जाएगा कि सरकारी कर्मचारी को बोनस नहीं दिया तो सरकार को कर्मचारी आड़े हाथ लेते हुए रेल का चक्का जाम कर देंगे वही सरकार निजीकरण, निगमीकरण, करके कर्मचारियों के साथ कुठा राघात कर रही है यह फेडरेशन बर्दाश्त नहीं करेगा निजी करण और निगमीकरण यह पूंजी वादियों को बढ़ावा देने और रेल बेचने का काम हो रहा है यह कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा जहां वर्षों से रेल का संचालन रेल कर्मी और देखरेख रेल कर्मी कर रहे हैं उसको बेचने की बात सरकार कर रही है यह बर्दाश्त नहीं है क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक ने कहां की खुद रेलमंत्री ने विभिन्न बैठकों में बताया कि कोरोना के संकटकाल में रेल कर्मचारियों ने काफी मेहनत से काम किया और माल की ढुलाई में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की, लेकिन जब बात कर्मचारियों को कुछ देने की होती है, तो सभी खामोश हो जाते हैं हमेशा से ही दुर्गा पूजा के पहले ही बोनस का ऐलान कर दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार अभी तक बोनस का ऐलान नहीं होने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सरकार अपनी मनमाने तरीके से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से बहाल कर रही है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा डीए, कर्मचारी का हक है वह भी सरकार से हम लेकर रहेंगे आज 20 अक्टूबर को देश भर में बोनस डे मनाया जा रहा है, इस दौरान शाखा से लेकर जोन स्तर पर धरना, प्रदर्शन,रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार को 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, इस दौरान अगर बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को सीधी कार्रवाई करते हुए रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा।सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे ने कहा की नाइट ड्यूटी रेल कर्मचारी करता है रात को गैंग कर्मचारी पटरी पर चलकर पटरी की देखरेख लोको पायलट गॉड टीटी पॉइंट्स मैन एवं सभी विभागों के कर्मचारी रात दिन रेल का संचालन करना स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर परिचालन को आवागमन करना यह महत्वपूर्ण काम रेल कर्मचारी कर रहा है गेटमैन अपनी ड्यूटी बजा रहा है ऐसे में सरकार ने कह दिया है नाइट ड्यूटी नहीं मिलेगी यह कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा नाइट एलाउंस हम काम करते हैं तो हमें नाइट का भुगतान होना चाहिए यह पहली सरकार है जो कर्मचारियों का शोषण कर रही है अगर नाइट ड्यूटी नहीं देना है तो रात में कर्मचारियों से काम लेना बंद कर दी जाए मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी ने कहा कि जब रेलकर्मचारी कोरोना महामारी के बीच ट्रेनों का संचालन कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे थे, कोशिश कर रहे थे कि देश के किसी कोने में आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कमी न होने दे, उस वक्त सरकार रेल बेचने का सौदा कर रही थी। कुल 109 चुनिंदा रेल मार्गों पर 151 ट्रेनों का संचालन प्राईवेट आँपरेटर को देने का काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की साजिश चल रही थी। कर्मचारी यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा सहायक मंडल मंत्री चांदवानी कहां की सरकार की करनी और कथनी में बहुत फर्क है जहां कर्मचारी इमानदारी से रेल की सेवा दे रहा है वही सरकार 30 और 55 का फार्मूला लाकर कर्मचारियों को कम कर कर निजी हाथों में देने की कवायद कर रही है यह कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा यही निजी मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि जहां सरकार कर्मचारियों को निकालने की बात कर रही हो वही मंडल के अधिकारी अपनी दादागिरी से बाज नहीं आ रहे हैं रोज तुगलकी आदेश निकालती है और कर्मचारियों को दिन प्रतिदिन प्रताडि़त कर रहे हैं यह यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी प्रदर्शन में भाग लेने सुनील चतुर्वेदी, रामचरण शर्मा, रोशन खान, राजनाथ यादव, गौरव सांगते, दीक्षांत पंड्या, विजय तरवाड़ी, सुनील डागर, विक्रम सिंह चौहान, दिनेश पारीक, लोकेंद्र व्यास, राजेश दबई, आशीष नागदे, राजेश जैन, अभय कौशिक, कपिल गुर्जर, विनोद मातोडिया, राजेश माथुर, शशिकांत शर्मा, सुरेंद्र यादव, सुशील मिश्रा, दानी सिंह, गजाधर पांडे, शिवम मिश्रा, ओम प्रकाश राठौड़, संदीप वर्मा, राकेश पांडे, इरफान कुरैशी, रितेश सिंधु, रतन सिंह कटारा, नीरज स्वर्णकार, ईश्वर लाल, महिला समिति सचिव रंजीता वैष्णव, कांता तिवारी, नेहा सोलंकी, स्नेह लता एवं तमाम रेल कर्मचारी ने उपस्थित रहकर प्रदर्शन को सफल बनाया। आभार लोकेंद्र व्यास सचिव इलेक्ट्रिकल ब्रांच ने माना।