त्‍यौहारों पर स्‍पेशल गा़ड़ियों का होगा संचालन

मन्दसौर | वरिष्‍ठ मण्‍डल वाणिज्‍य प्रबंधक, पश्चिम मध्‍य रेलवे, कोटा ने बताया कि त्‍यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा 20 अक्टूबर से त्यौहार स्पेशल गाडियों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 20 अक्टूबर से गाडी संख्या 02940 जयपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शनिवार, 22 अक्टूबर को गाडी संख्या 02939 पुणे-जयपुर स्‍पेशल ट्रेन सप्‍ताह में दो दिन गुरूवार व सोमवार को, 24 अक्‍टुबर 20 को गाडी संख्‍या 02984 जयपुर- इंदौर स्पेशल ट्रेन सप्ता‍ह में दो दिन शनिवार एवं सोमवार, 25 अक्टूबर से गाडी संख्या 02983 इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रविवार एवं मंगलवार, 21 अक्टूबर से गाडी संख्या  04418 हजरत निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक बुधवार, 22 अक्टूबर से गाडी संख्या 04417 पुणे-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक गुरूवार, गाडी संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक गुरूवार, 23 अक्टूबर से गाडी संख्या 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक शुक्रवार, 24 अक्टूबर से गाडी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक शनिवार एवं 27 अक्टूबर से गाडी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक मंगलवार को संचालित होगी। स्पेशल गाडियों का संचालन पूर्व में संचालित 370 स्पे‍शल गाडियों के अतिरिक्त होगा एवं स्पेशल गाडियां कोटा मण्डल के विभिन्न  स्टेशनों पर रूकेगी।