नीमच | नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार नीमच की जिला युवा समन्वयक सुश्री शालिनी तिवारी के निर्देशन में एनवाईवीं रितेश टेलर, कविता शर्मा, खुशबु पाटीदार, प्रवीण राठौर, अजय सेन, राहुल कछावा द्वारा जिले के तीनो विकासखंडो में कोविड 19 राष्ट्रीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के ग्रामो में एनवाईवीं द्वारा युवा मण्डल के सहयोग से आमजन को कोविड के अनुरूप व्यवहार करने और सावधानियां रखने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम बांगरेड़, सावन, जवासा, बालागंज आदि ग्रामों में घर-घर कोरोना जागरूकता के पोस्टर लोगो को वितरित कर, घरो के बाहर चस्पा किए एवं मास्क वितरित कर, लोगो को कोरोना के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई।
आगामी दिनों में त्यौहार आदि के कारण लोगो के आपस में मिलने-जुलने और एकत्रित होने से कोरोना से बचने के लिए दो-गज की सामाजिक दूरी रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, साबुन पानी से हाथ धोने अथवा सेनीटाईज करने आदि जरुरी बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक शालिनी तिवारी ने बताया, कि अभियान की थीम जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही, और बदल कर अपना व्यवहार करे कोरोना पर वार,कोरोना से बचने के लिए है, जरुरी मास्क पहने, धोते रहे हाथ, रखें दो-गज की दूरी।