जोधपुर । वस्तुओं में मिलावट करके मौत के सौदागर बने हुए आदमखोर जैसी दुष्ट आत्माएं धर्म और मानवता पर कलंक है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने महावीर भवननिमाज की हवेली मैं शुद्ध के लिए युद्ध सभा को संबोधित करते कहा कि लाखों जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जनता कोई भी रोगी बनाकर मौत के घाट उतार रहे हैं छोटे अपराधी से भी खतरनाक है मुनि कमलेश ने कहा कि आध्यात्मिकता की दुहाई देश की वस्तु को मिलावटी कहकर विदेशी निरस्त कर देते हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है जैन संत ने स्पष्ट कहा कि इन दुष्टों ने साधना उपासना की सामग्री मैं भी मिलावट करके धर्म और भगवान को भी नहीं छोड़ा राष्ट्रसंत ने बताया कि माफिया गिरोह के सामने मानो प्रशासन असहाय नजर आ रहा है मिलावट का गोरखधंधा सरेआम फल फूल रहा है मिलावटखोरों के लिए सजा-ए-मौत का प्रावधान प्रस्ताव होना चाहिए अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति के पूर्व महामंत्री महेंद्र कुमार जी बोथरा रतलाम एवं अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा राष्ट्रीय सचिव पूजा जैन इंदौर और वरिष्ठ कार्यकर्ता विमला जैन कलकत्ता ने विचार मंच के जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला नागोरी के बेले बेले तपस्या के उपलक्ष में अभिनंदन किया ।