सुरि राजेंद्र ज्ञानपथ चातुर्मास पर्व-24
कामाठीपुरा मुम्बई । परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के आज्ञानुवर्ति शिष्य वर्षीतप तपस्वी वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा आदि ठाणा का ज्ञान वर्धक यशस्वी चातुर्मास ज्ञान ध्यान तप आराधना से परिपूर्ण चल रहा है।
मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी ने प्रवचन सभा में कहा धर्म अर्थ काम के बिना मनुष्य जीवन सफल नहीं हो सकता, उसमें भी धर्म को प्रधानता देनी चाहिए। जहां धर्म है वहां अर्थ और काम अपने आप जुड़ जाते हैं। जीवन को मोक्ष तक ले जाने में धर्म ही सहायक है। मुनिश्री ने आगे कहा तीन प्रकार के मित्रों से सावधान प्याली मित्र (पीने वाला ) थाली मित्र (खाने वाला ) और ताली मित्र (ताली बजाने वाला, जिहुजूरि करने वाला ) । ऐसे मित्र के संग से जीवन दुखदायी होता हैं। कल्याण मित्र से जीवन सुखदायी होता है। मुनिश्री ने कहा धर्म किसी भी उम्र में अनुचित नहीं है। कभी भी किया जा सकता है। पाप किसी भी उम्र में करना उचित नहीं। मुनिश्री ने आगे कहा तीन प्रकार के लोग होते हैं। मेरा सब में भोगु,भोग वृति। मेरा थोड़ा किसी को दू,भागवृति। मेरा सब कुछ छोड़ दू, ये है त्याग वृति,, आपका नंबर किस में है, चिंतन करें। मुनिश्री के सटीक तार्किक प्रवचन को सुनकर लोग आनंदित हो रहे हैं। इस तरह के ज्ञानी मुनि भगवन का ज्ञानमय चातुर्मास मिला है। श्रद्धालु लोग श्रीसंघ का सौभाग्य मान रहे हैं।
- धर्मसभा में सिंदूर प्रकर ग्रंथ को श्रीमती प्यारीबाई फुलचन्दजी गांधी मुथा धुमडिया वालों ने एवं चंदराज चरित्र श्रीमती जमुनाबाई भोमचंदजी भंसाली परिवार भीनमाल ने बंधु बेलडी़ गुरु भगवंतों को व्होराया।
- प्रातःभक्तामर गुरुचालिसा मंगल पाठ एवं तार्किक-तात्विक प्रवचन धारा आयोजन विराट जन्मैदनी के बीच टाइम प्रबंधन के साथ हो रहा है।
- सिद्धितप आराधको ने तप यात्रा निर्विघ्न हो इस हेतु तप संकल्प कलश गौरवपूर्ण संख्या में संपूरित किया
- प्रतिदिन मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान दक्षिण भारत सभी स्थान से अतिथियों का आगमन हो रहा है। नमिनाथ जैनसंघ कामाठीपुरा सुन्दर सेवा भक्ति का लाभ ले रहे हैं।
- संडे स्पेशल में 28 जुलाई को मुलनायक दादा नमिनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक राजदरबार स्टेज कार्यक्रम धुमधाम से मनाया जा रहा है।
- सकल संघ का स्वामीवात्सल्य रखा गया है ।