- नगर निगम अमला रातभर रहा मुस्तैद
- प्रभावितों के नागरिकों हेतु रात्रि भोजन की करवाई व्यवस्था
- अतिवृष्टि से होने वाली परेशानी की जानकारी 07412-270563 पर दें
रतलाम 26 जुलाई । 25 जुलाई गुरूवार को दोपहर पश्चात अनवरत बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध करवाये जाकर नागरिकों को राहत प्रदान की।
25 जुलाई गुरूवार को दोपहर पश्चात 3 घन्टे से अधिक अनवरत बारिश होने पर संत रविदास चौक, ईश्वर नगर, पीएनटी कॉलोनी, जवाहर नगर, लालजी का बाग, भोई मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जल भराव होने पर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट के निर्देशन में नगर निगम लोक निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के अमले तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में पंहूचकर जल बहाव को जेसीबी मशीन व गैंग के माध्यम से सुगम बनाकर नागरिकों को राहत प्रदान की इसके अलावा तेजा नगर क्षेत्र में नाले-नालियों पर अतिक्रमण करने वाले 43 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया।
नगर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा न्यू रोड क्षेत्र में वर्षा के जल बहाव में बाधक बनने वाले बिल्डिंग मटेरियल को हटवाया गया, गोकुल धाम सोसायटी की बाउण्ड्रीवॉल में छेद कर पानी के बहाव को सुगम बनाने के साथ ही वार्ड नम्बर 16 स्थित नवकार नमकीन के पास कच्ची नाली खुदवाई गई।
इसके अलावा अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों के रात्रि भोजन हेतु 500 भोजन पैकेट की व्यवस्था करने के साथ ही गांधीनगर कम्युनिटी हॉल, ईश्वर नगर विद्यालय भवन, शैरानीपुरा जमातखाना, अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, धीरजशाह नगर रॉयल हॉल, भवन निर्माण कला केन्द्र बिरियाखेड़ी तथा श्री जैन उ.मा.विद्यालय सागोद रोड पर रात्रि विश्राम हेतु बिस्तर व पेयजल की व्यवस्था की गई।
निगम आयुक्त श्री भट्ट ने बताया कि अति वृष्टि के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित परिस्थितियों से निपटने एवं आपदा प्रबंधन के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किये अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाबंद किया है। नगर निगम सीमान्तर्गत अतिवृष्टि अथवा बाढ़ की स्थिति में बचाव व जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारी एवं कर्मचारियों के दल का गठन किये जाने के साथ ही फायर स्टेषन भवन पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270563 जिस पर नागरिक अतिवृष्टि के दौरान आने वाली परेशानियों की जानकारी दे सकते हैं इसी तरह सीवरेज लाईन संबंधी समस्या हेतु मोबाईल नम्बर 9179590374 शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।