रतलाम । प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल 8 नवंबर को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल 8 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री पटेल 9 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे रतलाम से जावरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 10:30 बजे ग्राम सूखेड़ा आकर उपमंडी का शुभारंभ करेंगे। श्री पटेल दोपहर 12:00 बजे खाचरोद नाका जावरा स्थित फल-फूल, सब्जी मंडी का लोकार्पण करेंगे। श्री पटेल इसी दिन भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।