श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा ने मनाया गौ सेवा कर अपना जन्मदिन

गौशाला के लिए भेंट किया पूरा म्यूजिक सिस्टम

जावरा (निप्र) । श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के ऊर्जावान अध्यक्ष अभय सुराणा ने अपना जन्मदिन आओ कुछ नया करें के स्लोगन को ध्यान में रखते हुए पहली बार किसी संस्था के अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन जीव दया सोसाइटी पर गौ सेवा कर मनाया। सर्वप्रथम जन्मदिन समिति चेयरमैन नेमीचंद जैन ने तिलक लगाकर माला पहनाई। उसके बाद सभी सदस्यों ने माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करी। इस अवसर पर संस्था के शिक्षा समिति चेयरमैन अभय श्रीमाल ने उन्हें माला एवं पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं श्रावण माह को देखते हुए उज्जैन भगवान महाकाल की तस्वीर भेंटकर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान करी, आनंदीलाल संधवी ने कलम के धनी को पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभय सुराणा ने अपनी ओर से गौशाला में गायों को सुमधुर भजन, मंत्र उनके कानों में हमेशा सुनाई दे इसके लिए पूरा म्यूजिक सिस्टम जीव दया समिति के चेयरमैन अशोक लुक्कड़ व संस्था सचिव अनिल चोपड़ा को प्रदान किया। इस अवसर पर कवि विनोद अग्रवाल, आनंदीलाल संघवी व सुजानमल कोचट्टा नें अपनी शायरियों के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। यह भी उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व बीपी ग्रुप के सदस्यों ने केक काटकर माला पहनाकर अभय सुराणा का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा एवं मित्र मंडल ने भी घर पहुंच कर स्वागत कर बधाइयां दीं। प्रैस क्लब जावरा के सदस्यों ने भी माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सेठिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन संजय सुराणा ने किया।
इस अवसर पर इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
आनंदीलाल संधवी, शैतानमल दुग्गड़, अशोक लुक्कड़, बसंतीलाल चपडो़द, पुखराज पटवा, अनिल चोपड़ा, नगीन सकलेचा, नेमीचंद जैन सुजानमल कोचट्टा, शांतिलाल डांगी, वीरेंद्र रांका, राजकुमार हरण, अभय श्रीमाल रिंगनोद, प्रकाश श्रीश्रीमाल, राजेंद्र कोचर कनेश मेहता, डॉ राजकुमार पीपाड़ा, सुशील मेहता, संजय सुराणा, प्रदीप सिसोदिया, प्रदीप सेठिया, शेखर नाहर, अनिल श्रीश्रीमाल, हेमंत जैन, ऋषभ छाजेड़, कैप्टन अमित आदि सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष संजय चौधरी आंचलिक पत्रकार संघ के सचिव जितेंद्र दास बैरागी राजकुमार हरण विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना गई।