‘सुनें सुनाएं’ का 23 वां सोपान 4 अगस्त को

रतलाम । शहर में रचनात्मक गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए सतत जारी ‘सुनें सुनाएं ‘ आयोजन का 23वां सोपान 4 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे जी डी अंकलेसरिया रोटरी हॉल, प्रथम तल, रतलाम पर होगा।
इस बार सात रचना प्रेमी अपने प्रिय रचनाकार की रचना का पाठ कर इंद्रधनुषी काव्य रंग बिखेरेंगे।
आयोजन में श्रीमती आशा श्रीवास्तव द्वारा के. पी.सक्सेना की रचना ‘बैंक लॉकर’ का पाठ, नरेन्द्र त्रिवेदी द्वारा एम.जे.हशमत की रचना ‘ मेरा जीवन कुछ ‘ का पाठ,श्रीमती नीता गुप्ता द्वारा नज़र बट्टू की रचना ‘ अजीब सी धुन बजा रखी है ‘ का पाठ, श्रीमती सरिता दशोत्तर द्वारा हरिशंकर परसाई की लघुकथा ‘ अफ़सर कवि ‘ का पाठ, अरविन्द पुरोहित द्वारा रचना का पाठ, श्रीमती कविता व्यास द्वारा श्रीमती सुधा मूर्ति की रचना ‘तीन हज़ार टांके ‘ का पाठ, सुरेन्द्र सिंह कोठारी द्वारा अज्ञात रचनाकार की रचना ‘अरे श्याम क्यों छेड़ करता है’ का पाठ किया जाएगा। अगले माह सुनें सुनाएं आयोजन को 2 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।आगामी आयोजन पर विनोद झालानी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में कोई अपनी रचना नहीं पढ़ता है। अपने प्रिय रचनाकार की रचना का पाठ निर्धारित समय-सीमा में बग़ैर किसी भूमिका के करता है।