जावरा (अभय सुराणा) । श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप जावरा की पारिवारिक सभा रविवार हरियाली अमावस्या को सुजापुर माताजी पर संपन्न हुई। सभा में विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं ग्रुप अध्यक्ष श्री राजेंद्र धाडीवाल के नेतृत्व में ग्रुप के महिला प्रतिनिधि श्रीमती गरिमा प्रीतेश जैन,अनीता रवि चौरडिया,अमृता आशीष धाड़ीवाल, दीपिका प्रवीण चपड़ोद द्वारा संपन्न कराई गई अध्यक्ष उद्बोधन श्री राजेंद्र धाड़ीवाल द्वारा दिया गया उन्होंने ग्रुप की विभिन्न गतिविधियों एवं प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी स्वागत गीत श्रीमती भावना तातेड ने दिया प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण ग्रुप के सचिव श्री प्रकाश श्रीश्रीमाल द्वारा किए गए पारिवारिक सभा के पश्चात ग्रुप परिवार द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर ग्रुप परिवार द्वारा सभी वर्षीतप तपसियों श्री पारस सकलेचा,अशोक नवलखा, मानकुंवर नवलखा, श्रेणिक चत्तर ,विनीता चतर, श्रीमती लीला देवी चौरडिया, श्रीमती विनीता कोलन, श्रीमती किरण देवी चौरडिया, श्रीमती सरोज देवी कोलन , श्रीमती पूजा मारवाड़ी का ग्रुप परिवार द्वारा शाल-माला व श्रीफल से बहुमान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के श्री मांगीलाल चत्तर, दिलीप धाड़ीवाल, विजय तातेढ, प्रवीण कोलन,संदीप जागीदार ,प्रकाश श्रीश्रीमाल,प्रकाश जैन, प्रवीण मोदी, संजय तातेड़ ,विजय धड़ीवाल, सुरेश चौरडिया, राजकुमार मारवाड़ी, अभय कोलन,श्रेणिक चत्तर, धर्मेंद्र तातेड ,पंकज खेमसरा, सुनील तातेड ,आशीष धारीवाल, मनीष चत्तर, मनोज टुकड़ियां, रवि चौरडिया, नरेंद्र कोलन, कुशल तातेड, प्रवीण चपरोड़, वीरेंद्र तातेड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमृता धारीवाल आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीता धाड़ीवाल ने किया ।