जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा मैत्री चार्टर दिवस पर परिवारिक सभा आयोजित
जावरा(नि.प्र.) आज के इस दोर में खुशियों में तो सब साथ होते हैं असली दोस्त वही है जो दुख में साथ दे। ऐसे हि दोस्ती मैं सुदामा ने श्री कृष्ण से पूछा कि दोस्ती का असली मतलब क्या होता है तब श्री कृष्ण ने हंस कर कहा जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नहीं होती है।
इसीलिए किसी ने कहा कि दोस्तों का होना भी शायद तकदीर होती है बहुत कम लोगों के हाथों में ही ये लकीरे होती है। ऐसे ही दोस्ती मैं सुदामा ने श्री कृष्ण से पूछा कि दोस्ती का असली मतलब क्या होता है तब श्री कृष्ण ने हंस कर कहा जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नहीं होती है आज निश्चित रूप से मित्रता दिवस पर जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा मैत्री चार्टर दिवस पर आयोजित परिवारिक सभा के दोरान भीमाखेडी स्थित हनुमान मंदिर पर जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन प्रदेश रीजन उपाध्यक्ष संदीप रांका ने व्यक्त किये। उक्त जानकारी देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री उपाध्यक्ष दीपक मेहता एवं प्रचार सचिव मनीष धारीवाल ने बताया कि मंगलाचरण के पश्चात पुरातन खेल जिसमें रस्सी कुदना, कंचे खेलना, लंगड़ी खेलना,निशाना लगाना व रील्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही सेल्फी पाईँट के साथ पुराने कलात्मक दोस्ती के गानों पर सभी ने अपनी अपनी प्रस्तुति के साथ आनंद के पलो के साथ दोस्ती के बिते हुए पल को याद किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता दम्पत्ति नितिन दीप्ती भण्डारी, पारस पदमा श्रीमाल,पियूष प्राची कांठेड,राहुल रानी बरैया,अनिल राखी धारीवाल,रितेश रिंकी चोपडा,आकाश डॉ. प्रियंका मेहता,विकास प्रियंका सियार,अनुज पूजा मेहता, पुखराज जया सुराणा, मनीष सारिका पोखरना रहें, कार्यक्रम में डॉ. कृतिका ललवानी व पदमा श्रीमाल का जन्मदिन भी मनाया गया। सभी सदस्यों ने मित्रता दिवस के अवसर पर एक दूसरे को मित्रता सूत्र बांधकर मित्रता दिवस मनाया। गायक पप्पू शर्मा व ग्रुप परिवार के अमय जैन व अक्षत हिंगड़ ने सुमुधुर गीतों की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया ने दिया।
इस मोके पर संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्वांध्यक्ष संदीप रांका,पंकज कांठेड, आशीष पोखरना अध्यक्ष आलोक बरैया,अर्पल कोचट्टा,दीपक मेहता, शशांक मेहता,आशीष चत्तर,राजेश पोखरना, तरुण टुकड़िया,आलोक कांकरिया,आशीष जैन, अल्पेश कावड़िया,पंकज जैन,लोकेश कांठेड, सुनील खेमेसरा, अमित पोखरना, अभय छजलानी, डॉ. सुमीत ललवानी, डॉ. अश्विन गंगवाल, विशाल बरैया, आदर्श कोठारी, पराग धारीवाल, सावन सेठिया, अनिल ओरा,विपिन चोरडिया, संदीप श्रीमाल,अरुण धारीवाल, राजीव लुहाड़िया, यादवेन्द्र श्रीमाल,राहुल ओस्तवाल, गौरव डोसी, ऋषभ कोठारी, शैलेष श्रीश्रीमाल, निलेश मेहता, अखिलेश कांठेड, अविनाश नाहर, संदीप तलेरा, महावीर चोरडिया,मनीष ओरा,रवि सालेचा, लवेश लुक्कड़,अमित कांठेड, अंशुल मेहता, आकर्ष जैन, भाविक मूणत,अंकुर जैन, नियुष चोपडा, हर्षित चत्तर, हर्ष मूणत, यादवेन्द्र श्रीमाल, राहुल भण्डारी, विशाल जैन, सौरभ चंद्रावत, सौरभ कांठेड, पराग कोचट्टा, अभिषेक जैन, लविश ओस्तवाल, रितेश चौहान, रवि लुनिया, हितेश मेहता,अंशुल चपड़ोद, चिराग चोरडिया, संतोष तलेसरा,विपुल दख,अमित जैन सर , गौरव ललवानी, राहुल छाजेड, राजेश हिंगड़, संदीप जैन उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल व आभार सचिव अर्पल कोचट्टा ने व्यक्त किया।