गोमाता की पुजन कर किया वृक्षारोपण

जावरा /रिंगनोद (अभय सुराणा)। अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन द्वारा वृक्ष मित्र अभियान के तहत श्रीकृष्ण गौशाला रिंगनोद मे गोमाता की पुजन कर वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में अतिथि अष्टापद जेन तोर्थ के सचिव रविन्द्र सिंह श्रीमाल एवं सरस्वति शिशु मंदिर के कमलेश जायसवाल थे ।इस अवसर अटल ग्राम संस्था प्रमुख अभय कोठारी ने कहा कि सतत् वृक्षारोपण समय की आवश्यकता है । प्रकृति के संरक्षण से ही प्राणी मात्र का जीवन सुरक्षित रह सकता है । कार्यक्रम में श्री जगदीश उपमन्यु ने कहां की अटल ग्राम पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण हेतू सतत प्रयास कर रहा है ।इससे सम्पुर्ण क्षेत्र में वातावरण बनाने मे सफलता मिल रही हे । गौशाला को 15 टीगार्ड संजय जैन (ताल) व्दारा प्रदान किये गये जिनके प्रति आभार गौशाला के श्री धीरेन्द्र सिह श्रीमाल द्वारा व्यक्त किया।साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कार्यक्रम समन्वयक रमेश मनोहरा, मोहम्मद रफीक मुन्ना भाई, पुजारी संघ के महेश शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक कैलाश त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह सिसौदिया, दिलीप दसेडा, देवीलाल माली,विजय चोपडा,मानसिंह कछावा,रामचन्र्द प्रजापत,नेपालसिह राजपुत (मुण्डला) का स्वागत एवं कार्यक्रम संचालन श्री कृष्ण गौशाला के धीरेन्द्र सिंह श्रीमाल ने दुपट्टा पहना कर किया । आभार प्रदर्शन जलमित्र समिति रिंगनोद के संयोजक अर्पित त्रिवेदी ने किया ।इस अवसर गौशाला के कर्मचारियों जगदीश,दिनेश,मुकेश का सम्मान अतिथियों एवं संस्था प्रमुख द्वारा किया गया एवं गायों को चारा खिलाया गया ।