जावरा (अभय सुराणा)। जावरा में चातुर्मास हेतु विराजित राष्ट्रसंत श्री 108 श्रीप्रमुख सागर जी महाराज साहब ने धन्वंतरि जयंती (धनतेरस ) पर दोनों कर कमलों से अनुयायियों को कुबेर खजाना वितरित किया । राष्ट्रसंत के धर्म एवं राष्ट्रवाद से ओतप्रोत प्रवचन हुए . प्रवचन के पूर्व भगवान महावीर की तस्वीर का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए अतिथिगण भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कान्हसिंह चौहान भाजपा रतलाम जिला उपाध्यक्ष श्री भेरूलाल पाटीदार अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता (पत्रकार) जगदीश राठौर भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला मंत्री श्रीसुनील भावसार योग गुरु श्री उमेश शर्मा भाजयुमो जिला महामंत्री श्री रितेश जैन एवं पुष्प योग समिति के सक्रिय सदस्य श्री मनोज बारोड आदि गणमान्य उपस्थित थे।