जावरा (अभय सुराणा) । जो त्योहारों पर घर-घर जाकर दुआ दे उनका आज उनके घर पर जाकर संस्था नवाजिश द्वारा उनका सम्मान इन शब्दों के साथ किया । सागर से गहरा मन है आपका… ओस की बूंदों जैसी खूबसूरत है आपकी सादगी.. जन्नत की रोशनी हैं आपकी दुआएं.. सूरज की किरने जैसी आप मुस्कुराए सदा समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर किन्नर समाज हर जगह उपस्थित होता है आज उन्हीं किन्नर समाज के घर जाकर उनका सम्मान किया गया नवाजिश की प्रमुख सुश्री सुहानी सुराणा, सुश्री प्राची चत्तर, सुश्री सेल्वी पोरवाल ने बताया कि आज धनतेरस के उपलक्ष में किन्नर समाज के घर पर जाकर सभी का सम्मान साल श्रीफल साड़ी फल फ्रूट व मिठाई देकर मनाया साथी उनके घर के बाहर रंगोली बनाई किन्नर समाज के प्रमुख सलीम भाई ने ढेरों आशीर्वाद देते हुए बताया कि मेरे जीवनकाल का यह पहला अवसर है कि इस तरह से यह धनतेरस का त्यौहार मनाया गया मैं संस्था नवाजिश के सभी सदस्य को आशीर्वाद देती हूं खूब फले फुले और आगे बढ़े इसी कड़ी के अंतर्गत कल रूप चौदस के अवसर पर जावरा नगर में जितने भी सफाई कर्मचारी हैं जो गाड़ी पर चलते हैं घर घर से कचरा इक_ा करते हैं कल ठीक 7:00 सुबह उनका सम्मान किया जाएगा नगर पालिका परिषद जावरा में संस्था नवाजिश पिछले 7 सालों से दिवाली का त्यौहार पर विभिन्न आयोजन कर रही है ।