रतलाम । पिछले 8 महीने से कॉविड 19 कोरोनावायरस के चलते बंद पड़े खेल मैदान दिवाली के शुभ अवसर पर जगमगाया! रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे वालीबाल खेल मैदान पर खिलाड़ियों ने 600 दीपक जलाकर मैदान को जगमग कर रोशनी से प्रज्वलित किया, तथा यह शपथ ली की कोरोना की संघर्ष की जंग में न केवल आम नागरिकों कोरोना से बचाव के उपायों से जागरूक करेंगे साथ ही विशेष रुप से खिलाड़ियों में इम्यूनिटी पावर डिवेलप करेंगे! इस अवसर पर रतलाम रेल मंडल के पूर्व वालीवाल कोच प्रकाश व्यास राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल गुर्जर ,रोहित देशबंधु, ओमप्रकाश गुर्जर, एजाज खान , शेखर मालवीय, सोमेश राठौड़, सहित खिलाड़ी उपस्थित थे!