रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के दोनों ही प्रत्याशियों के साथ मंडल मंत्री मनोहर बारठ सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सुबह 7.30 बजे दोनों ही प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी एवं रंजीता वैष्णव का जनसंपर्क शुरू हुआ जिसमें वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य 1 एव 2, दूरसंचार विभाग, वरिष्ठ इंजीनियर रेल पथ, डीजल शेड, ट्रिकमशीन कार्यालय , मंडल कार्यालय, आरपीएफ ऑफिस, ष्ठस््य स्टोर एवं कई विभागों में जनसंपर्क किया गया यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी ने दी और बताया कि सभी विभागों से जनसंपर्क के दौरान भरपूर आशीर्वाद मिला दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान मंडल मंत्री बारठ में डीजल शेड में सभा को संबोधित किया सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिफ्ट को लेकर आप सभी में आक्रोश था पर मंडल रेल प्रबंधक से बात करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया था 17 नवंबर मंगलवार से शिफ्ट चेंज हो जाएगी यह यूनियन का और सभी कर्मचारियों ने जो हस्ताक्षर अभियान 400 से अधिक कर्मचारी ने हस्ताक्षर किए हैं यह कर्मचारियों की एकता का परिचायक है इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता और वरिष्ठ मंडल मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल सुमन प्रसाद गुप्ता को अपने उद्बोधन के दौरान धन्यवाद दीया एवं आने वाली 26 नवंबर को संगठन को और मजबूत बनाने के लिए दोनों ही प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील भी करी प्रचार के दौरान डीजल शेड शाखा के अध्यक्ष श्याम चरण शर्मा, भूपेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र मकवाना, रोशन खान, मनीष जोशी, महेंद्र सिंह देवड़ा, पंकज पंवार, जितेंद्र नेका, गजेंद्र अशोक तंवर, पल्लव उपाध्याय, कपिल साहू, दुर्गा लाल मिश्रा, बृजेश मिश्रा, राजकुमार गुर्जर, राहुल, कपिल, संजय एवं तमाम पदाधिकारी एवं युवा समिति महिला समिति प्रचार के दौरान उपस्थित रहे।