चांदनी रात में खुले आसमान तले बही राष्ट्र भक्ति की धारा …..

घंटाघर पर हुआ एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन

उज्जैन । 78 वें स्वंतत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर उज्जैन के हृदय स्थल घंटाघर चौराहा पर चांदनी रात में खुले आसमान तले बड़ी ही गर्मजोशी से शहर के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शहर के प्रथम नागरिक मुकेश टटवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का शुभारंभ किया । नन्हे नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य किया जिसे देख खुद महापौर मुकेश टटवाल कलाकारों के नगद पुरुष्कार देने से नही रोक पाए ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की शहादत को जितना याद किया जाए उतना कम है । आज हम आजाद है तो हमारे शहीदों की बदौलत है । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा घंटाघर चौराहा पर 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाने के लिए देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलार देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन किया गया । अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, सोनू गेहलोत, पार्षद कैलाश प्रजापत , बालकृष्ण पटेल , समाजसेवी शशिराज भटनागर , नरेश शर्मा , कांता बांठिया , उर्मिला श्रीवास्तव , किसान मोर्चा के दिनेश विश्वकर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
खुले आसमान के तले गूंजे भारत मां के जयकारे …… बच्चो ने दिखाए जलवे ……
यूं तो आजादी का उत्सव पूरे देश में देखने को मिल ही रहा था लेकिन उज्जैन शहर के हृदय स्थल टॉवर चौक पर देर रात तक आजादी का जश्न चल रहा था । रेखा भार्गव और रत्ना शर्मा ने बताया कि देशभक्ति गीतों पर एक से बढकर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस बच्चो ने की । आसपास चौपाटी पर खड़े लोगों की भीड़ ने भी कलाकारों को तालिया बजाकर उत्साहित किया । ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा ,मुकुल शर्मा की टीम ने देश भक्ति के रंग से घंटाघर को सराबोर किया तो नन्हे नन्हे कलाकार हनु श्री अखंड , कृतिका साहू , योग्य यादव , प्रथमेश जैन, परी शर्मा , मनमोहक , रूद्र सैनी , भविष्य ललावत ,प्रत्युषा , सक्षम माली , राजवी श्रीवास्तव, शेखूना खान द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया ।
स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में निरंतर 14 वें वर्ष एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शशिराज भटनागर ,उर्मिला श्रीवास्तव, जितेंद्र बैरागी , श्रीमती रत्ना शर्मा , रेखा भार्गव , श्रीमती चेतना श्रीवास्तव, शकेब अख्तर कुरेशी ,चेतन श्रीवास्तव , रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, राजभूषण श्रीवास्तव , भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर , शक्ति वर्मा, दीपक जाट , रेखा सिलावट, सीमा निगम , पद्मा श्रीवास्तव, राधा यादव, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव , अशीष अष्ठाना, यशवंत नंदवंशी, हितेश जैन , जेके लोधी , दयालु शर्मा ,अभय नरवरिया, नरेंद्र मालवीय, रजनी कुलश्रेष्ठ ,महत्व श्रीवास्तव, विशेष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया । संचालन रेखा भार्गव ने किया एवम आभार पल्लवी भटनागर ने माना ।