भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन मुनि आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज के देवलोक गमन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि प्रशांत मूर्ति आचार्य श्री 108ज्ञानसागर जी महाराज श्रवण परंपरा के संवाहक तथा ‘छाणी’ परंपरा के षष्ठ पट्टाचार्य थे। उनका देवलोक गमन संपूर्ण मानवता एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था उन्होंने देशभर में पद विहार कर धर्म की प्रभावना की। आचार्य श्री ज्ञानसागर जी संपूर्ण मानवता के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।