भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने में सक्रिय रहती है – सुमन जी मुंद्डा

रतलाम । भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सामाजिक, धार्मिक एवं मानवीय सेवा की गतिविधियों को संचालित करने में सदैव अग्रणी रहती है । चाहे पौधारोपण हो, धार्मिक आयोजन, स्कूलों- कॉलेजों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करना, पाठ्य सामग्री का वितरण करना, समय-समय पर एक्टिविटि आयोजित करना आदि कई सामाजिक गतिविधियाँ जिसे भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती रही है ।
भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सुमन जी मुंद्डा ने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु करीब 2000 पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाएं । वहीं पॉलीथीन से होते नुकसान से बचाव हेतु पॉलीथिन को खत्म करने हेतु अभियान, पशु-पक्षी की दाना-पानी व रहने की व्यवस्था, बाल विकास में स्कूल ओर संस्कार केंद्र गोद लिए गए और पाठ्य सामग्री कपड़े भी वितरण करते है तथा निराश्रित बच्चों को आत्म निर्भर बनने । सभी त्यौहार भारतीय संस्कृति अनुसार मनाए जाते है।
महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं को सिलाई सिखाई गई और 9 मशीने भी भेंट की गई, वहीं एक थेला गाड़ी दी गई। बाजारो में महिला सुविधा घर निर्माण के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया गया । शाखा की प्रेरणा से हेमलता मालपानी ने मजदूरों के लिए वाटर कूलर लगाया गया। समिति द्वारा मानवीय सेवा के तहत एक नेत्रदान भी करवाया गया एवं रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें 56 यूनिट रक्तदान हुआ । एक निराश्रित बहन को वन स्टाप सेंटर भेजा । बच्चों और महिलाओं से तरह-तरह की एक्टिविटी भी करवाई जाती है । स्कूल-कॉलेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चो को सम्मानित भी किया जाता है ।
आज आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सुमन जी मुंद्डा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुलोचना लड्ढा, प्रांतीय सदस्य मधु सोमानी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा राठी, शाखा अध्यक्ष आशा उपाध्याय, सचिव मंगला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमलता मालपानी, सुनीता मालपानी, शोभा भट्टर, अर्चना बैरागी, अनिता पालीवाल, माया जागेटिया, चंचला भट्टर, सुमित्रा अजमेरा आदि वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं नगर पदाधिकारी की उपस्थित थी।