संस्कारित समाज और राष्ट्र निर्माण की शपथ ग्रहण करें शिक्षक – डॉ.चांदनी वाला

रतलाम । हम केवल हाथ में  किताब और चाक डस्टर लेकर कक्षा में जाने वाले प्राणी मात्र नहीं है अपितु हमारे कंधों पर बहुत बड़ा दायित्व है । जिसके माध्यम से हमें संस्कारित समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने का संकल्प पूर्ण करना है । हमारी निष्ठा, हमारा प्रण आने वाली पीढ़ी के नवनिर्माण के साथ बौद्धिक और संपदावान भारत निर्माण का संकल्प है ।
उक्त विचार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय स्थित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक के संकल्प शपथ समारोह में उपस्थित शिक्षकों को शपथ ग्रहण करवाते हुए व्यक्त किये ।  आपने कहा कि हमारी शिक्षा-दीक्षा का मूल आधार हमारा देश होना चाहिए । उसकी अस्मिता एवं क्षमता की रक्षा करना हमारी दी हुई शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग होना चाहिए ।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.एल.डामर, संस्था के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भी उपस्थित शिक्षकों को संबोधित किया । आपने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए मंच की गतिविधियां शिक्षकों के संपूर्ण सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर करने का संकल्प ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. सुलोचना शर्मा, ओ.पी.मिश्रा, गोपाल जोशी, श्यामसुंदर भाटी, कृष्ण चन्द्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़. राधेश्याम तोगडे, उत्सव लाल सालवी, रमेश उपाध्याय, मदनलाल मेहरा, कविता सक्सेना, भारती उपाध्याय, रक्षा के. कुमार, आरती त्रिवेदी, विनीता पटेल, धर्मा कोठारी, ललिता कुशवाहा, दशरथ जोशी, रमेश परमार, अनिल जोशी, देवेंद्र  वाघेला, अर्पित मेहरा, दयाशंकर पालीवाल सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिलीप वर्मा तथा आभार नरेंद्र सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया ।