नेत्रदान पखवाड़ा के संबंध में जागरूकता गतिविधिया की गई – सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर

रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन दिनांक 25 अगस्त से 8 सितंबर के मध्य किया जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 के अंत तक नेत्रदान के महत्व के संबंध में जागरूकता लाई जाना है । क्योंकि हमारे देश में दृष्टिहीन लोगों का बहुत बड़ी संख्या कॉर्नियल अंधता से पीड़ित हैं। और उनमें से कम से कम एक तिहाई लोग कॉर्नियल प्रत्यारोपण से लाभान्वित हो सकते हैं। नेत्रदान के संबंध में इच्छुक लोग अपना प्रतिज्ञा फॉर्म भर सकते हैं। नेत्रदान के लिए उम्र और धर्म का कोई बंधन नहीं है।नेत्रदान से व्यक्ति का चेहरा खराब नहीं होता है , यह केवल मिथक है। नेत्रदान व्यक्ति की मृत्यु के 6 से 8 घंटे के भीतर होना चाहिए। स्वस्थ आंखों वाला कोई भी व्यक्ति अपने नेत्रदान का संकल्प पत्र भर सकता है।
नेत्रदान के लिए हेमंत मूणत के मोबाइल नंबर 9993231313 , ओम प्रकाश अग्रवाल के मोबाइल नंबर 94240 68778, नवनीत मेहता के मोबाइल नंबर 9425329269, और निलेश मेहता जावरा,श्रेयांस जैन नामली 9907296656,अजय कोठारी सैलाना 9300846224 के मोबाइल नंबर 9827222298 अथवा जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग में संपर्क करके अपना नेत्रदान संकल्प संबंधी पत्र भर सकते हैं। नेत्रदान पकौड़े के संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र वीरियाखेड़ी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में जानकारी देने हेतु उन्मुखीकरण किया गया एवं जागरूकता गतिविधि की गई । इस अवसर पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा , सी पी एच सी कंसल्टेंट डॉक्टर संकल्प श्रीवास्तव, पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर श्री जय सिंह सिसोदिया एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।