श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर मना जन्मोत्सव

  • माता त्रिशलारानी के चौदह स्वपनों की बोलिया लगाई,
  • भगवान महावीर को पालने में झुलाया

पिपलौदा (प्रफुल जैन) । श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ राजेंद्र यतिंद्र जयंतसेन वाटिका ट्रस्ट द्वारा पर्युषण महापर्व के छटे दिन दादावाड़ी में भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रातः में पक्षाल, पूजा, प्रभु आरती कर स्नात्र पूजा पढ़ाई व महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया। कल्पसूत्र का वाचन शेखर बोहरा ने किया।
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम ट्रस्ट के पूर्व प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने बताया की कल्पसूत्र वोहराने का लाभ वाटिका अध्यक्ष राकेश कुमार रतनलाल बोहरा परिवार इंदौर, भगवान को पालने में झुलाने का लाभ दिनेश कुमार बाबूलाल चन्द्रावत परिवार ने लिया। पहली आरती श्रीसंघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कोठारी परिवार, मंगल दीप आरती पारसमल धींग परिवार राकोदा, दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी की आरती नितेश कुमार नरेंद्र सुराणा परिवार, पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वरजी की आरती संजय, नितिन, जिनेन्द्र नांदेचा परिवार ने की। लाभार्थियों द्वारा 14 सपना जी की बोलियों का लाभ लिया। सल्फहार के लाभार्थी जितेंद्र, पवन सुजानमल बाबेल परिवार का वाटिका ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया गया। संचालन वाटिका उपाध्यक्ष महेश बोहरा ने किया। इस अवसर पर श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, सुरेश बोहरा, प्रेमचन्द्र कटारिया, मणिलाल धींग, समरथमल सुराणा, किशोर छाजेड़, नरेंद पटवा, वाटिका ट्रस्ट के संजय नांदेचा, विशाल धींग, अमित जैन, नवयुवक परिषद के अध्यक्ष निलेश नांदेचा, दिनेश महावीर, जितेंद्र नांदेचा, सत्येंद्र जैन, नमन बाबेल आदि उपस्थित थे।