जोधपुर । अ.भा.जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली शाखा जिला जोधपुर की और से 151 कम्बल वितरण कार्य का आज से शुभाशुभ किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष विशाल मेहता ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद व असहाय लोगो मे कुल 151 कम्बल नि: शुल्क वितरण कार्य का आज जोधपुर शहर के भीतरी भाग में स्थित महावीर जैन भवन निमाज की हवेली में राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश के सानिध्य में उनसे आशीर्वाद पाकर यह सेवा कार्य को आरंभ किया गया जिसमे जोधपुर के अनेक भागों में जरूरतमंद लोगो को यह कम्बल वितरण की जाएगी। उक्त जानकारी विशाल मेहता,जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच नई दिल्ली स्थानीय शाखा जोधपुर(राज.) ने दी।