खाचरौद । तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष में उनके जीवन मूल्यों को जन-जन से परिचित कराने के लक्ष्य के साथ नगर के गुरु भक्त मंडल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भगवान महावीर के जीवन दर्शन विषय पर प्रतिभागियों ने सुंदर पोस्टर बनाए। इनमें प्रथम स्थान उर्वशी भंडारी, द्वितीय स्थान प्रियानी जैन एवं तृतीय स्थान आदित्य बाफना ने प्राप्त किया। पर्युषण पर्व के अंतर्गत महावीर जन्म वांचन दिवस पर सभी कलाकृतियों को समाजजनों के देखने के लिए प्रदर्शित किया गया, जहां कलाकारों ने प्रशंसा बटोरी। गुरु भक्त मंडल संस्था अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया, सचिव अंकुर जैन एवं कोषाध्यक्ष मोहित जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।