रतलाम । श्री जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल नीमचौक के सदस्यों द्वारा पोटला (राज.) में विराजित मालव ज्योति महासती कीर्तिसुधाजी म.सा. से वर्ष 2021 के रतलाम चातुर्मास की विनती करी एवं धर्म प्रवचन का लाभ लिया । पूज्य महासतीजी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्म विश्वास उतना ही आवश्यक है जितना मानव के जीवन के लिए प्राण वायु । भोजन के बिना हम कुछ दिन रह सकते है । पानी के बिना भी कुछ दिन गुजार सकते है । यदि हमने हमारा आत्म विश्वास खो दिया तो व्यक्ति सफलता की ढगर पर अपने कदम कभी नहीं बढ़ा सकता । आत्म विश्वास वह उर्जा है जो सफलता की राह में आने वाली अड़चनों, कठिनाइयों एवं परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को साहस प्रदान करती है । आज दुनिया में कई उदाहरण है कि व्यक्ति अपनी शारीरिक असक्षमता के बावजूद अपने आत्म बल के द्वारा अपना नाम दुनिया में रोशन किया है। वर्तमान समय में हमें कुछ पाना है, किसी भी क्षेत्र में कुछ कर दिखाना है तो आत्म विश्वास का होना आवश्यक है । रतलाम श्रीसंघ की ओर से श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के उपाध्यक्ष विनोद बाफना ने चातुर्मास की विनती रखते हुए कहा कि वर्ष 2020 का चातुर्मास रतलाम में निश्चित था लेकिन कोरोना की वजह से वह नहीं हो पाया । वह विनती हमारी धरोहर के रूप में आपके पास रखी हुई है । हम तो केवल तकादा करने आए है । आप हमारी विनती स्वीकार कर वर्ष 2021 का चातुर्मास श्रीसंघ रतलाम को प्रदान कर हमें हमारी धरोहर प्रदान करें । जैन दिवाकर बालिका मण्डल की ओर से आयुषी पटवा, दिव्या पटवा, रूपल बोथरा, सुहाना पटवा, अविशा गांधी ने स्तवन के माध्यम से विनती रखी । विनती के प्रति उत्तर में पूज्य महासती ने कहा कि चातुर्मास पर तो आपका अधिकार है एवं युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा. का भी संदेश हमें प्राप्त हो गया है । जैसा भी पूज्य गुरूदेव प्रवर्तक श्री कुन्दनऋषिजी म.सा. का आदेश होगा, जैसा ही हम पालन करेगे । विनती के लिए श्री जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष रितेश मुणत, महामंत्री विकास कटारिया, कोषाध्यक्ष नवीन गांधी, पूर्व अध्यक्ष विनोद कटारिया, पंकज पटवा, पियुष श्रीमाल, पारस मेहता, मनीष भटेवरा, रत्नेश मालवी, अजय पितलीया, अनिल गांधी, अभय गांधी, बहुमण्डल पूर्व अध्यक्ष सोनू बाफना, पूर्व महामंत्री ज्योति पटवा, पिकी पटवा, सुरभि मुणत, राखी गांधी, सविता पितलीया, सीमा गांधी सहित छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे । उक्त जानकारी श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के उपाध्यक्ष विनोद बाफना ने दी ।