रतलाम । ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मंगलवार श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने 56 व्यंजनों की प्रसादी का भोग लगाकर महाआरती कर प्रसाद वितरित की! पंडित राजेंद्र उपाध्याय के मंत्रोच्चार के आरती एवं हनुमान चालीसा के द्वारा श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आरती की जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी, श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रकाश, व्यास, समाजसेवी सुभाष जैन , ट्रस्टी सुनील मेहता, पंडित रवि मेहता, सुनील राठौड़ उपस्थित रहे! इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर सुंदरकांड महिला मंडल पदाधिकारी उषा भार्गव , वसुमतिसिंह रामा देसाई , सरोज , प्रथमा कौशिक, अर्चना अग्रवाल ने ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक ध्वनि यंत्र (घंटी) मंदिर को प्रदान की ।