संघमित्रा ने स्वयं सहायता समूह बनाकर महिला को सशक्त करने पर जोर दिया

रतलाम । सहकारिता के माध्यम से अनेक रोजगार के अवसर है महिलाएं घर बैठे ही अच्छा रोजगार शुरू कर सकती हैं । दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं उत्पाद को बनाना, निर्माण कराना चाहिए। सहकार भारती  प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है । सहकारिता से स्वरोजगार की और बढ़ेंगे तभी सहकारिता से समृद्धि आएगी । उक्त बात रतलाम संघमित्रा बहुदेशीय महिला साख सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकार भारती के अखिल भारतीय दुग्ध प्रकोष्ठ सह प्रमुख देवेन्द्र शर्मा ने कहीं ।
विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा अवतानी ने कहा कि महिलाऐ स्वरोजगार अंतर्गत जो उत्पाद का निर्माण करेगे उनको लघु उद्योग भारती बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी । अभी गोबर से निर्मित धूप बत्ती और दिपक का बड़ा ऑर्डर मिला ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सहकार भारती के अखिल भारतीय दुग्ध प्रकोष्ठ सह प्रमुख देवेन्द्र शर्मा एवं विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा अवतानी, समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रथमा कौशिक, सचिव श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर  शुरूआत की । समिति संरक्षक अध्यक्ष डॉ.उषा भार्गव ने अतिथि परिचय स्वागत उद्बोधन दिया । इसके पश्चात मधु परिहार ने सहकार गीत गाया ।
समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रथमा कौशिक ने आय-व्यय के साथ आगामी कार्य योजना की जानकारी दी। समिति की सचिव श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । समिति की सुश्री पूनम ढलवानी ने महिलाओं को स्व सहायता समूह के गठन उनके कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर समिति के संचालक और सदस्य श्रीमती गीता रामपाल,दीपा दुबे, निर्मला राणावत, वसुमति सिंह,सरोज पुरषनानी, लक्ष्मी छाबड़ा, अलका दुबे, इन्दु उपाध्याय उपस्थित थे । ग्रामीण क्षेत्र से श्रीमती संगीता परिहार, संगीता जाट सागर जाट ने भी भागीदारी की । कार्यक्रम में प्रेरित होकर अंजू कुंवर, राधा कुंवर, क्षमा, मुक्तामणि परिहार एवं श्रीमती किरण शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने का कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *