रतलाम। दिसम्बर माह में होने वाले मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के लिए जिला भाजपा की बैठक अतिथि पैलेस में हुई। इसमें जिले के विभिन्न मण्डलों में होने वाले दो दिवसीय शिविर की तैयारियों को लेकर जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी एवं उज्जैन के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा एवं जन अभियान परिषद्? के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे ने मार्गदर्शन दिया।
बैठक में मण्डल प्रशिक्षण प्रभारियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण वर्ग के लिए की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। आरंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय व दिलीप मकवाना, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल एवं जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईड़ा मंचासीन रहे। बैठक का संचालन मण्डल प्रशिक्षण वर्ग के जिला व्यवस्था प्रभारी पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख महेश सोनी ने किया।