जावरा से नागेश्वर तीर्थ के छहरी पालक संघ की घोषणा

जावरा (अभय सुराणा) । श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ जावरा का 100 सदस्यों का संघ राजस्थान की धन्य धरा आहोर में चातुमासार्थ विराजित त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के वर्तमान गच्छनायक गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. एवं मुनि मंडल व साध्वी मंडल से वार्षिक क्षमा याचना हेतु पहुचा।
सर्व प्रथम श्रीसंघ जावरा की ओर से विधिवत क्षमायाचना की साथ ही आहोर संघ से भी मिच्छामि दुक्कडम कहा। पश्चात जावरा नगर के श्री समरथमल लोढ़ा परिवार ने आचार्य श्री से जावरा से नागेश्वर तीर्थ का छहरी पालक संघ निकालने की भावना व्यक्त कर आचार्य श्री एवं मुनिमण्डल की निश्रा में संघ मुहूर्त प्रदान करने की विनंती की। विनंती में पूरा जावरा संघ भी लोढ़ा परिवार के साथ रहा।
जावरा नगर के श्रेष्ठिवर्य श्री समरथमल राजेश जी लोढ़ा परिवार की पुरजोर विनती को देखकर पूज्य गच्छाधिपति जी ने आचार्य पदवी पश्चात प्रथम छहरी पालक संघ “ऊँकार चंदर संघोत्सव” 4 फरवरी 2025 को निकालने का मुहूर्त की घोषणा की।
आचार्य श्री के श्रीमुख से घोषणा होते ही उपस्थित जावरा, आहोर, राजगढ़ संघ ने जय जय कार कर हर्ष व्यक्त किया। आचार्य श्री ने 4 फरवरी को संघ प्रयाण का मुहूर्त तथा 8 फरवरी को संघ माला का मुहूर्त प्रदान किया।
इस अवसर पर जावरा नगर के भूपेंद्र रुणवाल,श्रीपाल ललवानी,मनोज मेहता, संजय मेहता, पीयूष चपडोद, जितेंद्र संचेती, मितेश कर्नावट, सरदार लोढ़ा, संजय बाठिया, दिलीप पारख, पारस छाजेड़ पत्रकार,दीपक राज चंडालिया,पारसमल पारख, कनकमल लोढ़ा, संजय चोरडिया उपस्थित थे साथ जी मोहनखेड़ा ट्रस्टी कमल जी लुनिया व जयंतीलाल चोपड़ा भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा ने प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *