दसलक्षण महापर्व समापन के साथ क्षमा वाणी महापर्व मनाया गया

लालगोला (मुर्शिदाबाद) । श्री दिगम्बर जैन समाज लालगोला( मुर्शिदाबाद) में दस दिवसीय दसलक्षण महापर्व समापन के साथ क्षमा वाणी महापर्व धूमधाम से श्री दिगम्बर जैन मंदिर में मनाया गया । जिसमें आज सुबह समाज के भक्तो के द्वारा अभिषेक शांतिधारा के साथ क्षमा वाणी की पूजन किया गया । पूजन के पश्चात सभी दसलक्षण व्रत धारियों का सम्मान समारोह जैन धर्मशाला के समारोह भवन में सभी व्रत धारी को स्टेज पर बिठाया गया इसके बाद समाज के सभी पदाधिकारि गण ने सभी व्रत धारी दिशा छाबडा,नमन छाबडा,दिया छाबडा ओर रत्नत्रय व्रत धारी गुणमाला छाबडा को माला पहनाकर ओर मोमेंटो देकर सम्मान किया साथ ही कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि छोटे से गांव ओर पूरे मुर्शिदाबाद 10 गांव में लालगोला में 3 दसलक्षण व्रत किया यह हम सब का सौभाग्य है और इन सभी व्रतधारी के जीवन मे खुशियां ओर धर्म के प्रभावना बढ़े। स्वागत के पश्चात सभी व्रतधारियों को गाजे बाजे के साथ घर घर पहुँचाया गया । संध्या के श्री जी का अभिषेक किया गया ।इसके पश्चात भब्य आरती के समापन पर समाज के पदाधिकारि ने सभी से क्षमा मांगते हुवे क्षमा वाणी कार्यक्रम चालू हुवा सभी ने एक दूसरे से क्षमा मांगा। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन मंत्री मनोज छाबडा, विमल छाबडा,अनिल छाबडा,संतोष छाबडा, सुनील जैन,दीपक जैन,अजय छाबडा,गुवाहाटी से आये राज कुमार छाबडा,डिमापुर से आई सुनीता जैन,भागलपुर समाज के मंत्री पदम चंद जैन पाटनी,इंदौर से आये संदीप जैन,कोलकोत्ता से आये सिद्धान्त छाबडा,कोडरमा से आये राज कुमार अजमेरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *