कचरा प्रसंसकरण प्लांट का स्कूली बच्चो ने किया भ्रमण, एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण किया

रतलाम । ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के अवसर पर नामली निकाय के कचरा प्रसंसकरण ईकाई पर विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा भ्रमण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी, पार्षद प्रहलाद राठोड (संत), अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष श्रीनाथ योगी उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं से स्वच्छता संवाद किया। इस दोरान समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को निकाय के समस्त प्रोसेसिंग प्लान्टों के संचालन के बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नासीर अली व स्वच्छता नोडल श्री नवजोत सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई। निकाय के जैविक अपशिष्ट प्रसंसकरण ईकाई एम. आर. एफ. प्लान्ट, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लान्ट, सी. एन्ड. डी. प्लान्ट के बारे में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों को जानकारी दी गई। समस्त प्लांटो में जन सामान्य की भूमिका के बारे में भी बताया गया जैसे घरो से ही कचरा अलग-अलग कर कचरा वाहन में देवे, 3 वर्ष में एक बार अपना सेप्टिक टैंक अवश्य खाली करवावे, पोलिथिन का उपयोग कम से कम करे, अपने आस पास का परीवेश साफ सुथरा रखे।
इस अवसर पर सरस्वती उत्कृष्ट ज्ञान मंदिर विद्यालय नामली, गुरू द्रोणाचार्य विद्यापीठ विद्यालय नामली, नामली पब्लिक स्कूल नामली, आसियन आफ नोलेज विद्यालय नामली, सेन्ट जोसफ कानवेन्ट विद्यालय नामली के छात्रा-छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत निकाय के कचरा प्लांट पर वृक्षारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *